संकलन,समरसता, सामाजिक सद्भाव और साहित्य कला ने आयरन मैन बना दिया- लाहोटी



रायपुर सुप्रसिद्ध मंच संचालक एवं गायकी और कविता में रुचि रखने वाले रायपुर महामाया मंदिर के समीप निवासरत समाज सेवी श्री लक्ष्मी नारायण लाहोटी को एम.टी. टी.वी.इंडिया डिजिटल मीडिया न्यूज़ चैनल ग्रुप के बैनर तले जून 2022 को फादर्स डे के अवसर पर इंडिया आयरन मैन के उपाधि से नवाजा गया जो रायपुर शहर के लिए गर्व की बात है



 बताते चले कि यह अवार्ड संपूर्ण भारत वर्ष में केवल सौ ऐसे चयनित व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जो सामाजिक स्तर पर लीक से हटकर कुछ नया करते है इस संदर्भ में जब लक्ष्मी नारायण लाहोटी से जानकारी ली गई तब उन्होंने बताया कि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए वर्षों की तपस्या करनी पड़ी तब यह चयनित सौ व्यक्तियों में एक मेरा नाम भी सम्मिलित हो पाता श्री लाहोटी ने बताया कि बचपन से ही कुछ नया करने और विशिष्ट वस्तुओं का संकलन करने का शौक था जिसमे अपने भारत देश सहित भिन्न भिन्न देश के ऐसे नोट जिसमे मिस प्रिंट हुआ है उसका बचपन में ही वर्षों से संकलन करना, शामिल है अंग्रेज समकालीन लैड लाइन टेलीफोन जो लगभग पचहत्तर वर्षों से ऊपर मेरे घर की शोभा बढ़ा रहा है हैरानी की बात है कि वह टेलीफोन आज भी चालू अवस्था मे है जिसका बिल अल्प राशि से लेकर आज तक संकलित है जिसमे केवल कोरोना काल को ही छोड़ दिया जाए क्योंकि देखा जाए आज हर हाथ मे मोबाइल सैट मौजूद है परन्तु इस आधुनिक युग मे मिले प्राचीन विरासत की थाती को सहेजना किसी को भी विस्मय करने के लिए पर्याप्त है वही बिजली बिल, रेलवे के टिकिट पर तकनीकी मिस प्रिंट टिकिट का लंबे समय से भी वे संकलन कर रहे है इसके अलावा 600 से ऊपर विभिन्न कार्यक्रमों में सफल मंच संचालन किया है श्री लक्ष्मी नारायण लाहोटी ने बताया कि उतने ही मंचों में गायकी एवं कविता पाठ के प्रेरणादायी प्रयास संकलन कार्यों की अविश्वसनीय जुनून तथा प्रत्येक क्षेत्र में अब चाहे वह सामाजिक हो साहित्यिक,सांस्कृतिक या आर्थिक क्षेत्र का ही मंच क्यों न हो लगातार ऐसे क्षेत्र में संलिप्तता एवं अनुकरणीय पहल एवं प्रमाणकों से प्रभावित होकर प्रसिद्ध एम.टी.टी.वी.ग्रुप के माध्यम से इसी वर्ष माह जून में उपरोक्त अवार्ड से नवाजा गया था





भविष्य में आगे क्या करना है पूछने पर उन्होंने बताया कि यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा तथा एक और कदम सफलता की ओर बढाना लक्ष्य है क्योंकि जीवन चलने का नाम है और जो अनवरत गतिशील रहता है मंजिल भी उसे ही मिल जाती है आयरन मैन अवार्ड से सम्मानित होने पर कैसा महसूस हो रहा है पूछने पर उन्होंने आगे कहा यह सब मेरे माता पिता एवं प्रभु बजरंग बली के आशीर्वाद से संभव हुआ है 



सर्वाधिक आश्चर्य का विषय यह है कि प्रदेश सहित देश के अनेक समाजिक संस्थाओं के द्वारा लगभग सौ से ऊपर स्मृति चिन्ह उन्हें प्रदान कर रखे है जो उनके घर के अलमारियों एवं विभिन्न हिस्सों में सजे रखे है फिर भी उनकी सादगी,एवं सेवा समस्त मानव जगत के हित मे कार्य करने की भावना है जो निरन्तर उन्हें नए लक्ष्य की प्राप्ति की ओर उत्प्रेरित करता है जो उम्र के इस पड़ाव में भी जहां लोग आराम करने के लिए पलंग और कुर्सी ढूंढते है वही छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर शहर के निवासी आयरन मैन ( लौह पुरुष) अवार्ड से नवाजे गए श्री लक्ष्मी नारायण लाहोटी उस मंच की तलाश करते है जहां सब की संतुष्टि के साथ एक सामाजिक सन्देश लोगों तक पहुंच सके कि जीना उसी का सार्थक है जो दूसरों की खुशी के लिए जिए,,,उस आनंद की अनुभूति केवल और केवल लक्ष्मी नारायण लाहोटी को ही प्राप्त है